
दूदू जिले की मासी नदी उफान पर होने की वजह से फागी के समेलिया गांव में स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाने आए पांच गांवों के 30-35 बच्चे सुबह से अभी तक घर जाने के इंतजार कर है। 12 घंटे से स्कूल में बैठे है बच्चे लेकिन ना ही प्रशासन और ना ही शिक्षा विभाग नहीं ले रहा सुध। स्कूल में बच्चे खुद अपने हाथों से खाना बना रहे है। बच्चों के सामने संकट आखिर मासी नदी को पार कर घर कैसे जाए। हाल ही 3-4 दिन पहले मासी नदी में डूबने से 2 नवयुवकों की मौत हुई थी l फिर भी प्रशासन द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है l