जलगांव (महाराष्ट्र)दि. 28 -जिलों के सभी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए सी.सी.टीवी राज्य सरकार ने लगाने की सलाह दी । हम जिले के गरीबों के बच्चे हैं जो जिला परिषद् स्कूल में जाती है जहाँ सी.सी.टी. वी लगाने के बारे में पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने जानकारी दी । आज जिला योजना भवन में जिले के सभी विभागों का चालू वर्ष योजना राशि के खर्च को लेकर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे । इस अवसर पर कलेक्टर आयुष प्रसाद, जिला परिषद प्रमुख कार्यकारी अधिकारी श्री. अंकित, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणधीर सूर्यवंशी, जिला योजना अधिकारी विजय शिंदे, सोसायटी कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त योगेश पाटिल उपस्थित थे ।
आचार संहिता से पहले सभी प्रणालियों द्वारा 100% स्वीकृत निर्देश देते हुए कहा कि 31 सितंबर तक शत-प्रतिशत कार्यादेश पूरा कर लिया जाए ।
वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दिनांक 5 सितम्बर 2024 पूर्व जिला शेष शत प्रतिशत कार्यों को परिषद प्रशासनिक स्वीकृति दे । इस अवसर पर पालकमंत्री ने ऐसे निर्देश दिये. राज्य सरकार 31 अगस्त तक सिस्टम द्वारा 100 फीसदी प्रशासनिक कार्य आचार संहिता से पहले कार्यों का आदेश देकर ऐसा किया जाना चाहिए ।
प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जिला योजना समिति कार्यालय में प्रस्तुत किया गया । पिछले अवधि की तरह
आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद और 100% धनराशि खर्च की गई है ।इसी प्रकार आगे भी सहयोग करने का अनुरोध है पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने ऐसा कहा । इस अवसर पर पालकमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि महावितरण, वन विभाग, आंगनवाड़ी निर्माण, कौशल विकास कार्य, परिवहन विभाग के कार्यों को तुरंत मंजूरी दी जाए। जिस प्रकार “मुख्यमंत्री लाडली बहन ” योजना के तहत आम बहनों को रक्षाबंधन के उपहार के रूप में और लखपति दीदी कार्यक्रम के लिए जमीनी स्तर पर लाभ प्रदान करने के लिए सभी एजेंसियों और जन प्रतिनिधियों ने सहयोग किया, उसी प्रकार पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री वयोश्री योजना एवं तीर्थ दर्शन कार्यक्रम योजनाओं के तहत वृद्धजनों को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं का कुशलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाए कलेक्टर आयुष प्रसाद ने सभी विभागों के कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया तथा विभिन्न विभागों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिये।