आगरा ब्रैकिग न्यूज थाना सिकंदरा क्षेत्र के के.के नगर स्थित उमा कुंज के एक घर में मि अधेड़ का शव मिला है। उस युवक के शव में बदबू आने लगी है, उनके पड़ोसियों को उसके घर में से बदबू आने पर वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उस युवक का नाम छोटेलाल बताया जा रहा है, वह युवक घर पर अकेला रहता था, सूचना पर चौकी इंचार्ज राजकुमार व्यास सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, फिर उसका शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर उस पुलिस उस युवक जांच पड़ताल में जुट गई।
2,516 Less than a minute