नागपुर-: जीबीएस मतलब गुइलेन बैरे सिंड्रोम, से महाराष्ट्र के पूणे मे पहली मौत होने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने रविवार 26जनवरी को इस मामले की जानकारी दी है, विस्तृत विवरण आना शेष है। जानकारी अनुसार महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26जनवरीष2025 तक जीबीएस-गुइलेन बैरे सिंड्रोम के 101 मरीज है जिसमे पिंपरी चिंचवाड़ मे 14, पुणे मे 81,तथा अन्य जिलों मे 06 मरीज है। पुणे से पहली मौत की खबर है।
2,502 Less than a minute