छत्तीसगढ -: छत्तीसगढ मे आयकर विभाग की बड़ी छापामार कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य में आयकर विभाग की दलों ने रायपुर बिलासपुर दुर्ग भिलाई के व्यवसायियों के के ठिकानों पर दबिश दी। जानकारी अनुसार रायपुर सत्यम बालाजी राइसमिल ग्रूप से जुड़े हुए कई एजेंटों के कार्यालय और घर पर छापामारी । आज बुधवार की सुबह छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे हुए थे। रायपुर के राजीव नगर स्थित घर जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम और कमीशन एजेंट्स के कार्यालय और रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम सहित अन्य कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी अनुसार आयकर विभाग को कर चोरी करने संबंधी सूचना मिली थी। इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और उड़ीसा तेलंगाना के आयकर अधिकारी इस कार्यवाही मे शामिल हैं । आयकर विभाग द्वारा इस कार्यवाही पर किसी प्रकार का आधिकारिक बयान अभी नही दिया है। आयकर विभाग द्वारा छत्तीसगढ के रायपुर सहित महाराष्ट्र के गोंदिया आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा समेत 22 स्थानों पर भी कार्यवाही की।
2,501 Less than a minute