
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 20 सितंबर को वर्धा मे आनलाईन कार्यक्रम मे महाराष्ट्र मे 1000 आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन करने वाले है। नागपुर जिले मे 47 केंद्रों का उद्घाटन करेगे। इसका उद्देश्य युवाओ को कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है। स्वावलंबी स्कूल परिसर मे आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम मे श्री मोदी जी विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के लाभार्थियों से चर्चा करेगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त महिला उद्यमियो को सम्मानित करते हुए पुण्य श्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना शूरू की जायेगी। जिला कलेक्टर विपिन इटनकर जी ने कॉलेज के विद्यार्थियो से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।