A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे आरोपी,घरेलू विवाद पर अपनी पत्नी की टांगी से मार कर हत्या कर आया था थाना,।

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी  बिलाईगढ  विजय ठाकुर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा थाना क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं एवम अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित व सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 01.10.24 को आरोपी गोपाल प्रसाद निषाद निवासी कोसमकुंडा थाना आकर अपनी गर्भवती पत्नी की टांगी की पासा से मारकर हत्या करना बताने पर एसडीओपी  विजय ठाकुर थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे अपनी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंच कर फोरेंसिक जांच टीम ,एवम वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना देकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया। मौके पर मृतिका के जीजा अजय निषाद पिता छेदी लाल उम्र 32 साल निवासी भादरा थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी साली सरिता निषाद उम्र 25 साल निवासी कोसमकुंडा को घरेलू विवाद पर उसके पति गोपाल निषाद द्वारा टांगी से सिर में कई बार मारकर हत्या कर दिया है सरिता 7 माह की गर्भवती थी कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग 55/24 धारा 194 BNSS एवम अपराध क्रमांक 359/24 धारा 103(1) BNS कायम कर जांच पचनामा कार्यवाही में लिया गया। जांच विवेचना दौरान मृतिका के वारिसान एवम फोरेंसिक टीम के आने पर घटना स्थल का ताला तोड़ के दरवाजा खोल कर मृतिका सरिता निषाद की शव का जांच पंचनामा कार्यवाही कर CHC बिलाईगढ से PM कराया गया। घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी ,कपड़ा आदि को जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपी गोपाल प्रसाद निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 33 साल निवासी कोसमकुंडा से पूछताछ पर पत्नी सरिता द्वारा दिनांक 01.10.2024 के रात्रि लगभग 4.00 बजे मायके जाकर डिलीवरी कराने एवम पेट में पल रहे बच्चा तुम्हारा नहीं है कहकर बार बार कहने से क्रोधित होकर टांगी के पासा से सिर में वार कर हत्या करना स्वीकार किया गया है आरोपी के कब्जे से खून लगा बनियान एवम लोवर को जप्त कर आरोपी गोपाल निषाद के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ,Asi सरस्वती कौशिक,प्रआर.कन्हैया खुटें, आर. कुंजबिहारी निराला,परवेश खटकर,कमल महिलाने महिला आर0 गायत्री साहू का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!