
।। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।दो दिवस के भीतर अप्रारंभ आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य शुरू कराएं एवं एसडीएम ब्लॉक स्तर पर सतत समीक्षा करे। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी. आर. ने दिए ।उन्होंने कहा कि जिले के जिन विकास खंडों में आंगनवाड़ी भवनों का कार्य शुरू नहीं हुआ है उनका कार्य दो दिवस में शुरू करें, यदि कहीं जमीन संबंधी कोई समस्या आती है तो उस पर एसडीएम, तहसीलदार तत्काल जाकर कार्रवाई करें एवं तहसीलदार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आंगनवाड़ी भवन का कार्य नहीं रुकना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी भवन अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह हम सभी का दायित्व है कि आंगनवाड़ी भवन समय सीमा में बने और उसमें बच्चों का शैक्षणिक,भोजन कार्य प्रारंभ हो। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम लगातार आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करें एवं जहां भी कोई भी परेशानी आती है तत्काल प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करें जिससे कि कार्य न रुक पाए। इसके अतिरिक्त सभी एसडीएम अपने ब्लॉक में अस्पताल, स्कूलों, हॉस्टल आदि का भी नियमित निरीक्षण करें।