
प्रयागराज फूलपुर तहसील के थाना मऊआइमा स्थित ग्राम पंचायत किरांव उर्फ सराय सुल्तान निवासी रमाशंकर उर्फ मुन्ना तिवारी के सुपुत्र नितिन तिवारी ने कड़ी मेहनत व लगन से महाराष्ट्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर शासकीय बैद्यकीय महाविद्यालय गडचिरोली में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है मुन्ना तिवारी क्षेत्र के जाने माने संघर्षशील किसान नेता बबलू दूबे मंडल अध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक प्रयागराज मंडल के समधी है खबर प्राप्त होने पर किसान परिवार की ओर से नितिन तिवारी को शुभकामनाएं दी गई है |