A2Z सभी खबर सभी जिले की

Amroha: बेटे ने ही फावड़े से हमला कर की थी पिता की हत्या, डांटने के कारण गुस्से में था आरोपी

रहरा के चंदनपुर खादर गांव में चीनी मिल के माली छोटे सिंह की उनके बेटे अभिषेक ने फावड़े से हत्या कर दी। आवारागर्दी से परेशान पिता उसे समझाते रहते थे, जिससे नाराज होकर बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फावड़ा बरामद कर लिया है।

रहरा में छोटे सिंह की कर दी गई हत्या – फोटो : संवादरहरा क्षेत्र के गांव चंदनपुर खादर में चीनी मिल के माली छोटे सिंह की हत्या उसके ही छाेटे बेटे ने फावड़े से हमला करके की थी। पुलिस के मुताबिक माली अपने बेटे की आवारागर्दी से परेशान थे। डांटते भी थे, इसी वजह से बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोप को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया गया है। थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर खादर में छोटे सिंह (50) परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी है। छोटे सिंह त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर में माली का काम करते थे। रविवार की शाम करीब सात बजे खाना खाने के बाद छोटे सिंह चारपाई पर आराम कर रहे थे।
उस समय घर पर कोई अन्य सदस्य नहीं था। इसी बीच छोटे सिंह की गर्दन व चेहरे के पास धारदार हथियार के हमला कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा था। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मृतक माली के बड़े बेटे अंकित की तहरीर पर छोटे बेटे अभिषेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हत्या के बाद अंकित ने अभिषेक को घर से बाहर निकलते हुए देखा था। सीओ ने बताया कि अभिषेक आवारा किस्म का लड़का है। वह हर समय नशे में रहता है। मारपीट करता रहता है। गांव में कई लोगों के साथ वह मारपीट कर चुका है। पहले भी मामूली बात पर अपने पिता पर हाथ उठा चुका था।छोटे सिंह अपने बेटे की आवारागर्दी को लेकर चिंतित रहते थे। वह अक्सर अभिषेक को ये सब छोड़ने के लिए समझाते रहते थे। इसी से खफा होकर अभिषेक ने फावड़े से हमला कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोरी समेत दो मामले दर्ज हैं अभिषेक पर
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पिता की हत्या करने वाला अभिषेक का व्यवहार गांव में बहुत गलत है। उसके खिलाफ मारपीट व चोरी के दो मामले पहले से ही रहरा थाने में दर्ज हैं। वह चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!