
सम्मान समारोह आयोजित कर भावुक मन से दी गई सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को विदाई
गडहनी। स्थानीय प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय मे सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक राम जी राम के सम्मान मे अंचलाधिकारी दीपा कुमारी के अध्यक्षता मे विदाई समारोह आयोजित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि राम जी राम अपने सेवा काल मे अपने कार्यो के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे।सेवा काल मे थोडी बहुत गलतियां भी होती है जो मायने नही रखती कारण कि सब को खुश रख पाना संभव नही होता।उनकी कमी हमेशा खलेगी।इस अवसर पर अंचल कर्मियों ने सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को फूलमाला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया और बैग श्रीमद्भागवत गीता रूद्राक्ष माला सहित अन्य कई सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान किया।
वहीं भावुक मन से डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार ने प्रधान लिपिक के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर राजस्व कर्मचारी विजय पंडित, जितेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, राजस्व अधिकारी गणेश सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकिता कुमारी, गौरव कुमार, अंचल अमीन शशांक रौशन, लिपिक दीपक कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।