खबर हनुमानगढ़ के भादरा से हैं जहां करणपुरा गांव से भादरा वन विभाग की टीम ने नीलगाय के शिकारी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर गांव करणपुरा में नीलगाय का शिकार करने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश कुमार मय स्टाफ मौका स्थल पर पहुंचे व जांच करते हुए भादरा करणपुरा रोड स्थित शराब ठेके पर पहुंचे जहां पर पर दो व्यक्ति शराब और मांस का सेवन कर रहे थे। वन-विभाग टीम द्वारा धर पकड़ के दौरान एक व्यक्ति वहां से फरार हो गया। दूसरे व्यक्ति को मौके पर मांस के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान उसने एक नीलगाय और तीतर का शिकार करना स्वीकार किया जो मांस उसके द्वारा खाया जा रहा है। वह तीतर जीव का हैं तथा मौके पर पास ही स्थित ढानी से उसने एक टोपीदार बन्दूक बरामद करवाई जो, शिकार में उपयोग ली गयी थी। कार्यवाही के दौरान एक टोपीदार बन्दूक, पका हुआ मांस मौके पर जब्त कर राजस्थान वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा- 9/51 में वन अपराध प्रकरण संख्या 4/15 मंगलवार को दर्ज कर शिकारी सुन्दर लाल पुत्र देवकरण, जाति बावरी निवासी रामगढ़िया को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भादरा में पेश किया। जहां न्यायालय द्वारा मुल्जिम को 15 दिवस के लिए न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया।
2,504