
नाडोल आई पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बैन ने आशापुरा माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बैन बुधवार शाम को नाडोल स्थित आशापुरा माताजी के मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी अमर सिंह ने बताया कि बुधवार रात 8:00 बजे जसोदा बैन मंदिर पहुंची इस दौरान आशापुरा ट्रस्ट के सदस्य शैतान सिंह और लाल सिंह ने उन्हें आशापुरा माताजी की तस्वीर भेट की और चुनड़ी ओढाकर उनका सम्मान किया जसोदा बैन कुछ देर तक मंदिर परिसर में रही और दर्शन किए। जसोदा बेन गांधीधाम से अपने परिवार के सदस्यों के साथ आशापुरा माताजी मंदिर दर्शन करने आई थी।
[yop_poll id="10"]