
GK Quiz in Hindi: जीके लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.
12
Rashifalछठ पर 4 राशियों को मिलेगा धन-वैभव, संतान सुख का आशीर्वाद, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल- Reliance JioReliance Jio: टेलीकॉम इंडस्ट्री में छा गया मुकेश अंबानी का यह प्लान, हर किसी को याद हो गए इसके फायदे
- SkodaSkoda Kylaq के आते ही छूटे सॉनेट और वेन्यू के पसीने! 8 लाख से कम कीमत में हुई लॉन्च
- IR Blasterक्या फोन के इस फीचर के बारे में जानते हैं आप? बैठ-बैठे करवा देता है इतने काम, फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे
)
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 – इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 – इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.
सवाल 2 – शुद्ध शाकाहारी पक्षी कौन सा है?
जवाब 2 – शाकाहारी पक्षियों में हंस, काकातुआ और तोता आते हैं.
सवाल 3 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 3 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 4 – सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?
जवाब 4 – सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.
GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
सवाल 5 – कौन सा फल है जिसे काटकर फ्रिज में रख दो तो जहर बन जाता है?
जवाब 5 – तरबूज एकमात्र ऐसा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन सकता है. फ्रिज में रखने से तरबूज के अंदर जहरीले तत्व बन जाते हैं. इसके स्वाद और प्रकृति में भी बदलाव हो जाता है. अगर काटकर तरबूज को फ्रिज में रख दिया जाए, तो इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है.
Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
सवाल 6 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है ?
जवाब 6 – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है