A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

GK Quiz: कौन सा फल है जिसे काटकर फ्रिज में रख दो तो जहर बन जाता है?

GK Quiz in Hindi: जीके लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.

  • alt

  • alt

  • alt

GK Quiz: कौन सा फल है जिसे काटकर फ्रिज में रख दो तो जहर बन जाता है?

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 – इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 – इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.

सवाल 2 – शुद्ध शाकाहारी पक्षी कौन सा है?
जवाब 2 – शाकाहारी पक्षियों में हंस, काकातुआ और तोता आते हैं.

सवाल 3 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 3 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.

सवाल 4 – सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?
जवाब 4 – सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.

GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?

सवाल 5 – कौन सा फल है जिसे काटकर फ्रिज में रख दो तो जहर बन जाता है?
जवाब 5 – तरबूज एकमात्र ऐसा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन सकता है. फ्रिज में रखने से तरबूज के अंदर जहरीले तत्व बन जाते हैं. इसके स्वाद और प्रकृति में भी बदलाव हो जाता है. अगर काटकर तरबूज को फ्रिज में रख दिया जाए, तो इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है.

Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?

सवाल 6 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है ?
जवाब 6 – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है

Back to top button
error: Content is protected !!