आदर्श नवदुर्गा समाज मंदिर, योगी अरविंद नगर,(यशोधरानगर)मे नगरपालिका नागपुर कक ओर से कल दिनांक 12/13/2024 दिन गुरुवार को आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर मे महिला, बच्चों, वृद्धजनों सभी के स्वास्थ्य संबंधी जांच और निराकरण किया जायेगा। शिविर मे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच कर उचित उपचार किया जायेगा। शिविर का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर श्री दिपक सेलोकर जी द्वारा किया जायेगा। इस शिविर मे डॉक्टर दीपांकर भिवगडे जी, डॉक्टर तुषार धुर्वे जी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए आदर्श दुर्गा मंदिर परिसर, योगी अरविंद नगर, शिवाजी चौक(यशोधरानगर) जा सकते है। यह शिविर सभी के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क रखा गया है। शिविर का समय सुबह के 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 02:00 बजे रहेगा। शिविर का लाभ अवश्य उठायें।
2,511 Less than a minute