A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

कांठ के निवर्तमान विधायक ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

कांठ क्षेत्र की समस्याओं और मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, दिए पत्र

कांठ के निवर्तमान विधायक राजेश चुन्नू मुख्यमंत्री के समक्ष मांगें रखते हुए।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

25-कांठ विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर कांठ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने कांठ नगर में रेल क्रॉसिग 432 पर ओवरब्रिज, गांवों की सड़कों और नदियों पर छोटे-छोटे पुल बनवाने के संबंध में भी मुख्यमंत्री को पत्र दिए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से निवर्तमान विधायक को आश्वासन दिया गया है।

मुख्यमंत्री को दिया गया पत्र।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान कांठ के निवर्तमान भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ने कहा कि उनकी विधानसभा में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर रेल क्रॉसिग 432 पड़ता है, जिस पर दिन भर जाम लगा रहता है। इस कारण कांठ नगर में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर अव्यवस्थाएं रहती हैं। रेल क्रॉसिग से होकर पूरा दिन ट्रेनों के आवागमन से वाहन जाम में फंस जाते हैं, जिससे रोगियों को भी भारी परेशानी होती है और उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है। जनहित में रेल क्रॉसिग 432 पर ओवरब्रिज बनना जरूरी हो गया है। निवर्तमान विधायक ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र देते हुए कहा कि वह पहले भी उन्हें और रेल राज्यमंत्री को इस संबंध में अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

मुख्यमंत्री की दिया गया दूसरा पत्र।

इसके अलावा निवर्तमान विधायक ने कांठ विधानसभा क्षेत्र में गांव मुंढाखेड़ी से वाया शाहपुर होकर अमरोहा वाईपास तक 10 किलोमीटर सड़क मार्ग बनवाने व चौड़ीकरण कराने, गांव मथाना से वाया सिहाली अकबरपुर, शेखूपुरा, निघि, मनकुआ, अलीपुरा कूई से बुढेरना नहर तक 09 किलोमीटर मार्ग का निर्माण कराने के साथ की शेखूपुरा से कोठी ख़िदमतपुर मार्ग और मोढ़ा तेईया से चक कालीलेट मार्ग पर पड़ने वाली गागन नदी पर पुल और मथाना से रसूलपुर गुर्जर मार्ग स्थित करुला नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग की और पत्र दिया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह भी मौजूद रहे।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!