A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 33 आवेदन प्राप्त, भूमि व महिला संबंधित मामलों की अधिकता

बंशीधर नगर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार, 18 दिसंबर को गढ़वा पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों से कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार, 18 दिसंबर को गढ़वा पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों से कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए।

थाना क्षेत्रवार आवेदन संख्या:

 

बंशीधर नगर थाना: 5 आवेदन

 

खरौंधी थाना: 7 आवेदन

 

रमना थाना: 1 आवेदन

 

बिशनपुरा थाना: 3 आवेदन

 

धुरकी थाना: 2 आवेदन

 

भवनाथपुर थाना: 3 आवेदन

 

हरिहरपुर ओपी: 3 आवेदन

 

केतार थाना: 2 आवेदन

 

महिला थाना: 7 आवेदन

 

मुद्दों पर चर्चा:

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अधिकतर आवेदन भूमि विवाद और महिला थाना से संबंधित थे। सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित थाना प्रभारी और विभागीय पदाधिकारियों को जांच कर निष्पादन के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य जनसुनवाई की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाना है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजन:

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।

 

उपस्थित अधिकारी:

कार्यक्रम में नगर ऊंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी स0अ0नी कुसुम कुमारी और उर्मिला कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमना थाना प्रभारी आकाश सिंह, बिशनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जनता की उम्मीदें:

यह कार्यक्रम जनता के लिए न्याय और त्वरित सुनवाई का माध्यम बन रहा है, जिससे प्रशासन के प्रति उनका विश्वास मजबूत हो रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!