

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
जनपद न्यायाधीश मुरादाबाद भानु देव शर्मा अचानक कांठ तहसील पहुंचे और उन्होंने पहले ग्रामीण न्यायालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद अधिवक्ताओं के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना। जनपद न्यायाधीश ने तहसील बार एसोसिएशन के सभागार पहुंचकर बार पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं से परिचय किया। उनकी समस्याओं को बड़ी ही गंभीरता के साथ सुनते हुए निस्तारण कराए जाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन कांठ के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब, महासचिव नन्हें खां, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनीत नैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी चरन सिंह ढाका, प्रदीप कुमार, दीपक विश्नोई, दीप सिंह, विजयवीर सिंह, चौधरी यशवीर सिंह, मोहम्मद इकबाल, संजीव विश्नोई, प्रमोद शर्मा, अजब सिंह सैनी, कोमल सिंह, कमल कुमार, प्रवीण गुप्ता, प्रेम सिंह, शीशराम सिंह, वैभव विश्नोई, शुभम विश्नोई, चन्द्रपाल सिंह विश्नोई, करतार सिंह, चरन सिंह देशवाल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज कुमार 👆