*किसी भी कीमत पर लाल झंडे की गुंडागर्दी बर्दास्त नही,दबाव में पुलिस करवाई बन्द करे, S S P व D C से बात करेंगे, आवश्यक्ता पड़ी तो जिला मुख्यालय का घेराव भी करेंगे – ढुल्लू महतो, सांसद*
*निरसा माले विधायक की गुंडागर्दी किसी कीमत*
पर नही चलने देंगे, अबतक इनके पिता ने उद्योग को बन्द करवाने का काम ही किया है । मैं आपके साथ खड़ा हूँ आगे भी खड़ा रहूंगा। मैं एक किसान का बेटा हुं किसान ही किसान का दर्द समझ सकता है, ये बंगलादेशी आपका दर्द नही समझ सकता । ईमानदार बनने का नाटक करता है । वह कितना ईमानदार और भला करने वाला है जनता जान चुकी है । उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी देते हुये कहा कि अभी भी समय है पुलिस भ्रस्टाचार में लिप्त नेता के दबाव में आकर कारवाई करना बंद करे , गलत लोंगों के बहकावे में न आये ,भ्रष्ट नेता के दबाव में ग्रामीणों पर पुलिस अत्याचार और कारवाई करना बंद करे । करवाई करनी है तो निष्पक्ष करे । मैं उपायुक्त व S S P से बात करूंगा , आवश्यक्ता पड़ी तो घेराव भी करूंगा । मैं आ गया हूं ,डरने की कोई बात नही । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कहते है 75 प्रतिशत रोजगार देना होगा मगर ये बंगलादेशी नेता गुंडागर्दी पर उतर आया है ,यह बर्दास्त करने लायक नही है । आपलोग जिस तरह शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चला रहे है अपना काम करे ,बिल्कुल न डरे ।।हम आपके साथ हैं । उक्त बातें धरनास्थल पर पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो जनता को सम्बोधित करते हुये कहा ।
उल्लेखनीय है कि ईसीएल मुगमा क्षेत्र के गोपीनाथ पुर कोलियरी के ओसीपी में स्थानीय बेरोजगार युवकों के नियोजन के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के माले विधायक अरुप चटर्जी एवं भाजपा के पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता आमने सामने है ।। दोनों गट के समर्थको का धरना का आंदोलन का आज सातवां दिन है । दोनों ओर से प्रेसवार्ता का दौर भी जारी है । इस अवधि में दोनों पक्षो के बीच मारपीट ,पथ्थरबाजी, आगजनी की घटनां भी घटी । दोनों पक्षों ने निरसा थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराया है मगर आरोप है कि पुलिस द्वारा एकपक्षीय करवाई हुई जिससे दूसरा पक्ष आक्रोशित है । इसी मामले में सांसद ढुल्लू महतो यंहा पंहुंच कर अपने समर्थकों का हौशला आफजाई ही नही की बल्कि दबाव में कार्य करने पर पुलिस को आड़े हांथो लिया ।