युवक को पीट कर किया मरणासन्न
अतर्रा (बांदा)
लखन कालोनी निवासी गुड़िया के मुताबिक, रात करीब नौ बजे छोटा बेटा किशन शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। गांव का नरेंद्र गुप्ता उर्फ गोपी दोस्त राजन गुप्ता व दीपक गुप्ता ने रास्ते में बेटे को रोक लिया। गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठ़ी-ड़ंडा से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। गुहार लगाने पर बड़ा बेटा अजय पहुंचा तो उसे भी मारापीटा। आरोपित गाली- गलौज करते हुए भाग गए। मां ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
सास, देवरानी सहित तीन पर रिपोर्ट
गिरवां (बांदा)
गांव शिवहद निवासी कंचन के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे बच्चे आपस में बात कर रहे थे। तभी देवरानी सीमा, मां उर्मिला व देवरानी का भाई बच्चों को मारने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारापीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।