कैमरे की निगरानी में होगी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा
बांदा
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 23 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। दो चरणों में यह परीक्षा होगी। पहले चरण में चित्रकूट,झांसी,लखनऊ मंडल 13 जनपद के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल होंगे।अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज विभा मिश्रा ने बताया कि सभी 23 जनपदों की प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में चित्रकूट मंडल के चार जनपद में बांदा,चित्रकूट,महोबा,हमीरपुर,झांसी मंडल के तीन जनपद जालौन,झांसी,ललितपुर,लखनऊ मंडल के 6 जनपद लखीमपुर खीरी सीतापुर हरदोई,लखनऊ,उन्नाव,रायबरेली शामिल हैं। द्वितीय चरण में कानपुर मंडल के 6 जनपद कानपुरनगर कानपुरदेहात,फर्रूखाबाद,इटावा,कन्नौज,औरैया शामिल हैं।