प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि जोधपुर
राजस्थान
*सुदर्शन सेवा संस्थान को प्रजापत परिवार ने एम्बुलेंस और सालेचा परिवार ने ई-रिक्शा भेट किया*
सुदर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया की बाबू देवी प्रजापत पुरुषोत्तम जी प्रजापत परिवार की तरफ से मारुति ईको एम्बुलेंस और गणपतजी सालेचा उत्तम जी सालेचा परिवार की तरफ से ई रिक्शा सुदर्शन सेवा संस्थान को भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत संघ चालक हरदयाल जी वर्मा, प्रांत प्रचारक विजयानंद जी, महानगर संघ चालक प्रकाश जी जीरावाला, विभाग पर्यावरण संयोजक तुलसीराम जी पंचारिया,थे
सुदर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल जी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया की एंबुलेंस की व्यवस्था आम जनता के लिए लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाती है और रिक्शा संस्थान से एम्स तक मरीजों को छोड़ने और लाने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है दोनों साधनों की जरूर को देखते हुए भामाशाहों द्वारा उपलब्ध करवाया गया इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
सम्पादक
दिल्ली क्राईम प्रेस, नागपुर
विज्ञापन सहयोगी
प्लॉट नं.18/19, फ्लैट नं.201, हार्मनी एम्पोराईज पायल पल्लवी सोसायटी न्यू मनीष नगर सोमलवाडा नागपूर -440015, सम्पर्क नं:- ९४२२४२८११०/९१४६०९५५३