रामगढ़ प्रखंड मे संकुल में संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिस संकुल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विद्यालय से शिक्षक शामिल हुए। जहां उन्होंने नवाचारों का प्रदर्शन किया। एक दूसरे के साथ शैक्षिक रणनीति साझा की।
इसी के तहत अमड़ापहाड़ी संकुल में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मकुंद मरांडी की अध्यक्षता व संकुल साधन सेवी विनीत शेखर की उपस्थिति में सोमवार को संकुल शिक्षकों की विशेष बैठक हुई। इसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन पर चर्चा किया अपार आईडी 100% होना चाहिए।यू डाइस प्लस को कंप्लीट करें ग्रांड का जितना राशि है जल्द से जल्द खर्च करके PSMS मे अपलोड करे। पोशाक वितरण करें। सभी क्लास के बच्चों को स्वेटर वितरण करें।
बच्चों द्वारा किए गए कार्यों, निर्धारित समीक्षा बैठक प्राथमिकताओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की। अमडापहाड़ी संकुल के 19 स्कूल के 18 शिक्षक मौजूद थे। बैठक में शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।