प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़िसा की सरकार सभी श्रद्धालु भक्तजनों के लिए पुरी जगन्नाथ मंदिर मे दर्शन की नई व्यवस्था लागू करने वाली है। कानून मंत्री हरिचंदन जी ने पत्रकारों से कहा कि ओड़िसा सरकार एक जनवरी 2025 से जगन्नाथ मंदिर मे भक्तों के दर्शन के लिए एक नई व्यवस्था आरंभ करने जा रही है। कानून मंत्री ने कहा कि इसके लिए 27-28 दिसंबर तक सभी आवश्यक कार्य पूरे किये जायेगें। मंत्री जी ने कहा कि मंदिर मे आने वाली महिलाओ, बच्चो दिव्यांगजनो वरिष्ठ नागरिको के लिए एक विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस नई व्यवस्था के अनुसार भक्तगण मौजूदा प्रवेश द्वार सतपहाचा से जगन्नाथ मंदिर मे प्रवेश करेगे। और बाहर निकलने के लिए दो अलग अलग द्वार घंटी और गरदा होगे।
2,502 Less than a minute