पीलीभीत में बड़ा ऑपरेशन: खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, एसटीएफ और पंजाब पुलिस का संयुक्त अभियान
पीलीभीत।
यूपी के पीलीभीत जिले में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ये आतंकी गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे।
एनकाउंटर में ढेर आतंकी
मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। ये सभी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सक्रिय सदस्य थे और सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे।
एसपी अविनाश पांडेय का बयान
पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल, और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन के दौरान सभी आतंकियों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुरदासपुर हमले में शामिल
ये आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे। इस हमले के बाद से ही ये फरार चल रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों को इनकी लोकेशन यूपी के पीलीभीत में मिली थी, जिसके बाद इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
क्षेत्र में सख्ती और सुरक्षा बढ़ाई गई
इस ऑपरेशन के बाद पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
रिपोर्ट: एलिक सिंह, एडिटर, वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़