सहारनपुर: झोपड़ी में लगी आग, गरीब परिवार का सारा सामान जलकर राख
बड़गांव, सहारनपुर।
बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव सिसोनी में बीती रात एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लग गई। आग की वजह एक जलती हुई मोमबत्ती थी, जो करीब आठ साल पुरानी झोपड़ी में रखी गई थी।
गनीमत रही, समय पर आंख खुली
हादसा रात के समय हुआ, जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। गनीमत रही कि आग लगते ही घरवालों की आंखें खुल गईं, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर समय पर सतर्कता नहीं दिखाई जाती, तो परिवार का क्या हाल होता, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
सारा सामान जलकर राख
आग में झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें बच्चों की किताबें, कपड़े और खाने-पीने का सामान शामिल था। आग पर काबू पाने के लिए पड़ोसियों ने तत्काल प्रयास किया, और बमुश्किल आग पर काबू पाया।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
सूचना पर पुलिस की 112 नंबर भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घर का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर सभी जिले के अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस सहायता नहीं मिली है।
कठिन हालात में जीवन यापन
अब पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। यह हादसा दिखाता है कि गरीब परिवारों की हालत में प्रशासनिक सहायता की कितनी कमी है, जब ऐसे हादसे होते हैं।
रिपोर्ट: एलिक सिंह, एडिटर, वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़