
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर जारी, मूसलाधार बारिश की बनी है संभावना, अब और कहर बरपाएगी ठंड
चन्दौली दिसंबर के महीने के आखरी सप्ताह में ठंड का ट्रिपल अटैक यूपी में दिखाई देगा. जहां कोहरा, शीतलहर के साथ बारिश यूपी में कड़ाके की ठंड का अहसास कराएगी. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी में फिर से कोहरे का दौर शुरू होगा. इसके साथ ही 26 दिसंबर से गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 2 दिनों तक पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में भी तापमान लुढ़केगा. इसके साथ गई न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी कमी आएगी.
अयोध्या में सबसे ज्यादा ठंडी
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में अयोध्या में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड हुआ.जानें कब सुधरेगी आबोहवा
इसके अलावा यूपी के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है. अनुमान है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बारिश के बार AQI में भी सुधार आएगा. साथ ही मौसम भी बदलाव होगाo.