आलू उबालते समय फटा कुकर, महिला झुलसी
राठ ( हमीरपुर)। नगर के मोहल्ला बुधौलियाना में आलू पकाते समय कुकर के फट जाने से उसमें भरे गर्म पानी की चपेट में आकर एक महिला झुलस गई। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है।
नगर के मुहल्ला बुधौलियाना वर्षा (35) पत्नी जयप्रकाश सोनी आज सुबह सब्जी बनाने के लिए कुकर में आलू पका रही थी। तभी कुकर फट गया और उसमें भरे पानी की चपेट में आकर उसका चेहरा झुलस गया। चीख पुकार सुन आए परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया है।