राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
सीधी जिले के आर्ट्स एंड कमर्स कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी डा रामजस चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आरोप लगाया है कि संघ ज्वाइन न करने पर उसे पीटा गया है बताया गया है कि शिक्षक डा सुरेश कुमार तिवारी ने इस कृत्य को अंजाम दिया है आर एस एस इस बात का खंडन करती है कि यह आरोप निराधार है आर एस एस शासन प्रशासन ने मांग करती है कि जो भी आरोपी है उस पर जांच कर कार्यवाही करे