जनपद के प्रभारी मंत्री का दौरा,वीर बाल दिवस संगोष्ठी में हुए सम्मिलित
-प्रभारी मंत्री ने किसानों की शिकायत पर तहसीलदार व खरीद प्रभारियों को लगाई फटकार
हमीरपुर।जनपद में राज मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री रामकेश निसाद का एक दिवसीय दौरा हुआ।प्रभारी मंत्री अपने तय समय से जनपद बाँदा के सर्किट हाउस से बाँया बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे होते हुए अपने तय समय पर जनपद के राठ पहुँचे।जहाँ उनका भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कस्वा के गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस संगोष्ठी में सम्मिलित हुए।तदुपरांत उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की।इस दौरान जनपद के कृषकों से मिले जहाँ कृषकों ने प्रभारी मंत्री से मूंगफली खरीद में गोदाम प्रभारियों द्वारा की जा रही लापरवाहियों की शिकायत की जिस का संज्ञान ले प्रभारी मंत्री ने कस्वा के चारों खरीद केंद्रों के प्रभारियों व राठ तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों क़्क़ मूंगफली की खरीद सरकार के मंशानुसार होनी चाहिए अगर जरा खरीद में लापरवाही सामने आई तो कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार से संचालित योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाय ताकि गरीबो को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके तदुपरांत वह कार द्वारा पुनः सर्किट हाउस बाँदा लौट गए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत, राठ विधायक मनीष अनुरागी ,जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष अमरजीत अरोड़ा ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आराधना राजपूत, पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला मंत्री नरेंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसेवक राजपूत।
नोट फोटो न 0 समीक्षा बैठक करते प्रभारी मंत्री