
*पिता-पुत्र ने घर में घुसकर पीटा*
बांदा
नरैनी- गिरवां थानाक्षेत्र अंतर्गत मल्हेरा निवादा गांव निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह जनवरी की सुबह वह अपने घर के सामने मैदान पर पड़े कूड़ा और मिट्टी को जेसीबी से बराबर कर रहा था, तभी पड़ोस के रहने वाले हेमंत कुमार ऊर्फ मन्ना लंबरदार व उसका बेटा मोहित आया। गाली गलौज करते हुए मशीन बंद करा दी। पूछने पर मारपीट की। बचने के लिए घर में भागा तो घसीटते हुए बार लाए और पीटा। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
*भतीजे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट*
नरैनी- बांदा।गिरवां क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी राजकरन पुत्र लुंजा ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि सगा भतीजा अमर सिंह पुत्र रामदास ने रास्ते व जमीन विवाद के चलते गाली गलौज कर बेरहमी से लाठी से मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना प्रभारी ने मामला पंजीकृत किया।