
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ के बीजापुर जिले मे सुरक्षाबलों तीन नक्सलवादियों को मार गिराया है। घटनास्थल से तीनों नक्सलियों के शवों के साथ ऑटोमोटिव वेपन पाए हैं। जानकारी अनुसार आसपास के इलाके मे सरचिंग जारी है। बीजापुर जिले के एसपी श्री जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टी की है। नक्सलियों और सुलक्षाबलों के बीच रह मूठभेड़ बीजापुर के मधेड़ इलाके मे हुई।