*7 दिन की नौकरी में रची खौफनाक साजिश, बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर 57 लाख की लूट | जयपुर में सनसनीखेज वारदात*
जयपुर -राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग महिला के घर हुई लूटपाट ने सनसनी फैला दी। मोती डूंगरी थाना क्षेत्र के देवी नगर में बदमाशों ने 75 वर्षीय मंजू कोठारी को उनके दो नौकरों समेत बंधक बनाकर 50 लाख के गहने और 7 लाख रुपये नकद लूट लिए। इस वारदात में 7 दिन पहले रखी गई नेपाली नौकरानी पर भी संदेह जताया जा रहा है।
*कैसे दिया वारदात को अंजाम ?*
एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के करीब 2 बजे की है। घर की नई नौकरानी सावित्री ने रात 11 बजे दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को अंदर बुलाया। बदमाशों ने घर में घुसते ही मालकिन मंजू कोठारी और उनके दोनों नौकरों को मारपीट कर बंधक बना लिया। इसके बाद घर की अलमारी से 50 लाख के जेवरात, 7 लाख रुपये नकद, और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
*बदमाशों के साथ नौकरानी भी फरार*
वारदात के बाद नौकरानी सावित्री भी बदमाशों के साथ कैब में बैठकर भाग निकली। यह नौकरानी 7 दिन पहले ही किसी परिचित के कहने पर काम पर रखी गई थी। पुलिस ने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और इलाके में जांच तेज कर दी है।
*पुलिस का जांच अभियान जारी*
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी ईस्ट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। एडिशनल डीसीपी ईस्ट ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का मानना है कि यह लूटपाट पूरी साजिश के तहत की गई, जिसमें नौकरानी ने पूरी जानकारी देकर बदमाशों की मदद की।
*स्थानीय लोगों में दहशत*
इस सनसनीखेज वारदात से देवी नगर और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।