इसी क्रम में 23 जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नवलगांव व रानी पिपरिया, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुम्हड़ाखेड़ा व देवनगर पुराना, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बासादेही व समनापुर, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सडूमर व डोभी के संबंधित ग्राम पंचायत भवन और जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढाना के पंचायत मुख्यालय में शिविर लगाये जायेंगे।
2,525 Less than a minute