उत्तर प्रदेशहापुर

बंद मकानों व दुकानों में रेकी कर चोरी करने वालें गैंग के कबाड़ी सहित चार सदस्य गिरफ्तार, 28 हजार रुपए व लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात बरामद

बंद मकानों व दुकानों में रेकी कर चोरी करने वालें गैंग के कबाड़ी सहित चार सदस्य गिरफ्तार, 28 हजार रुपए व लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात बरामद

हापुड़ (अंकित शर्मा )
थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बंद मकानों व दुकानों में रेकी कर चोरी करने वालें गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 28 हजार रुपए व लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात, 3 एलईडी टीवी, एक ई-रिक्शा, चोरी करने के उपकरण व हथियार बरामद किए।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि स्वाट टीम व थाना पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर बन्द मकानों/दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों पिलखुवा निवासी शाहरुख , सलमान ,वरुण व गाजियाबाद निवासी शाकिर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे/निशानदेही पर 28,500/- रुपये नकदी, चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण एवं 03 एलईडी टीवी, घटना करने में प्रयुक्त ई-रिक्शा व औजार/उपकरण तथा अवैध असलहा आदि बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं जिसमें शाकिर कबाडी हैं जो दिन में बन्द मकानों/दुकानों की रैकी करता हैं, उसके बाद हम सभी मिलकर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध जनपद हापुड़ में चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब तीन दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों से भी जानकारी की जा रही है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!