गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता-2025 के तहत जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक का आयोजन मंगलवार को राइफल क्लब में किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने आवश्यक मुद्दों पर प्रकाश डाला। कहा कि पशुपालक, मत्स्य, पालक किसानों को समिति सदस्य बनाकर कम 4 प्रतिशत के कम ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। कहा कि इसके साथ ही बी-पैक्स/समिति स्तर पर जनऔषधि केन्द्र की स्थापना करके किफायती दर पर दवायें उपलब्ध कराना,बी-पैक्स पर जनसेवा केन्द्र 42 से बढ़ाकर 60 तक ले जाना व समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त करना, समिति को दुग्ध संग्रहण केन्द्र के रूप में विकसित कर क्षेत्र के पशुपालकों को आर्थिक रूप से सबल बनाना, जिले के सभी ब्लॉकों में इफको द्वारा ड्रोन से खेतों में उर्वरक के छिड़काव की उपलब्धता सुनिश्चित करना व समितियो पर ड्रोन सेवा का कार्य कराना, जनपद के जिस समिति पर सहकारिता के सभी नवीन कार्य हों, उनको मॉडल पैक्स के रूप में चयनित करके क्षेत्र पंचायत से उन समितियों का कायाकल्प कराना, ब्लॉक स्तर पर पशुपालन विभाग द्वारा बी-पैक्स पर कैम्प लगाकर पशुओं के टीकाकरणएवं पशुपालन विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना आदि प्रमुख उद्देश्य है। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने को-ऑपरेटिव एआर को निर्देशित किया कि चौपाल लगाकर सहकारिता विभाग के योजनाओं व उनके लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक समितियों का गठन किया जा सके और अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर सीडीओ आदि रहे।
2,504 Less than a minute