बिजली विभाग कालांवाली के अधिकारी उर्जा मंत्री के आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं -सोढ़ी
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
कालांवाली : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की कार्य-प्रणाली अपने ही माननीय उर्जा मंत्री महोदय जी के आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं । माननीय उर्जा मंत्री महोदय श्री अनिल विज जी ने चोराहों /गलियों/रास्तों के बीचोंबीच लगे बिजली पोल हटवाने के निर्देश दिए हैं परन्तु इन आदेशों का स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्य-प्रणाली पर कोई असर नहीं है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों श्री अनिल विज जी ने भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आदेशों की अवेहलना करने से नाराज़गी ज़ाहिर की थी। समाजसेवी गुरतेज सिंह सोढ़ी ने गांव कालांवाली की जनसमस्या उठाते हुए बताया कि मैं पिछले कई सालों से लिखित व मौखिक तौर पर कालांवाली बिजली विभाग के कार्यालय को आवेदन-पत्र/शिकायत-पत्र देकर अवगत करवा रहा हूं कि गांव कालांवाली में कण्डा फैक्ट्री के पास मुख्य चौराहे (चौक) व रास्ते के बीचोंबीच लगे पांच-छः बिजली पोल ग़लत हैं इनसे गांव की दो गलियां पूर्णतः मुख्य रास्ते से कट चुकी हैं इन्हें हटवाकर एक तरफ किया जाए इनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा (दुर्घटना) हो सकता है परन्तु विभागीय अधिकारियों ने इसे कभी भी गम्भीरता से नहीं लिया जिससे यह हादसे (दुर्घटना) को निमंत्रण देने वाले बिजली पोल ज्यों-के-त्यों माननीय उर्जा मंत्री जी के आदेशों का मुंह चिढ़ा रहे हैं। इस जनसमस्या को लेकर 22 अक्टूबर 2024 को एक आवेदन सोशल मीडिया व ई-मेल के माध्यम से माननीय उर्जा मंत्री श्री अनिल विज जी को भेजा था जब उनका सिरसा आगमन था। तब श्री अनिल विज जी की सख्त कार्यशैली के भय से बिजली विभाग के अधिकारियों ने दो पोल उसी दिन हटवाने शुरू कर दिए थे माननीय मंत्री के सिरसा दौरे से वापिस होते ही इन्होंने अपनी कार्यप्रणाली अनुरूप पोल हटाने का कार्य वहीं इतिश्री कर दिया जिससे गांव के मुख्य रास्ते के बीचोंबीच बिजली पोल लगे होने से दो मुख्य गलियों की आवाजाही नहीं हो सकती व कोई बड़ा वाहन इन बिजली पोलों कारण आ-जा नहीं सकता।
इस जनहित मुद्दे लेकर सोढ़ी ने आगे बताया कि उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को सी.एम. विंडो के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा दी है तथा बिजली विभाग के अधिकारियों की सुस्त व घटिया कार्यशैली को लेकर जिला शिकायत एवं कष्ट निवारण समिति में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी व पत्राचार के माध्यम से एक रजिस्टर्ड शिकायत माननीय उर्जा मंत्री श्री अनिल विज जी की सेवा में भेजकर कालांवाली बिजली विभाग की सुस्त व घटिया कार्यशैली की पोल खोली जाएगी।