A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में 12 साल के बच्चे ने किया सुसाइड: छठी क्लास में पढ़ने वालेसिक्योरिटी गार्ड के बेटे की लाश फंदे परलटकी मिली

मुरादाबाद में 12 साल के एक बच्चे की लाश फंदे परलटकी मिली है। बच्चा छठी क्लास का छात्र था। देरशाम जब माता-पिता काम से घर लौटे तो उन्हें बच्चे कीलाश फंदे पर लटकी मिली। बच्चे को फंदे पर झूलतादेख मां की चीख निकल गई। तुरंत रस्सी काटकर बच्चेको नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थमचुकी थीं।

घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस में रेलवे हरथलाकालोनी की है। सिक्योरिटी गार्ड पुनीत का परिवार रेलवेकॉलोनी में मंदिर के पास किराए के मकान में रहता है।उसके 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा आदित्य उर्फ शानू (12 साल)बाल विद्या मंदिर में छठी का छात्र है। पुनीत की पत्नीघरों में काम करती है।

12 साल के बच्चे आदित्य उर्फ शानू के सुसाइड की येघटना रविवार देर शाम की है। पुनीत और उसकी पत्नीसंड में काम पर गए थे। देर शाम जब घर लौटे तो छोटेबेटे ने घर का दरवाजा खोला। मां अंदर दाखिल हुईतो देखा शानू पंखे पर लटका हुआ था। बेटे को पंखेपर लटका देख उसकी चीरख निकल गई। चीख पुकारसुनकर आसपास के लोग भी मौक पर इकटूठा हुए।लोगों ने तुरंत रस्सी काटकर बच्चे को नीचे उतारा।लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

मां का कहना है कि वह शाम को काम पर गई थी तोशानू घर के बाहर बने पार्क में खेल रहा था। जब वहकाम पर गई तो बेटे को आवाज देकर घर पर रहने केलिए कह गई थी। शानू ने शाम को चाय भी बनाई थी।इतने छोटे बच्चे के आत्महत्या करने की बात लोगों केगले नहीं उतर रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!