बसंत पंचमी पर्व पर हुआ विशाल मेले, भंडारा एवं रागिनी कंपटीशन का आयोजन
तिजारा के हिंगवाहेड़ा कस्बे में विद्या की देवी मां सरस्वती के पावन पर्व बसंत पंचमी पर श्री हनुमान जी महाराज के मेले में विशाल भंडारे एवं रागिनी कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने बाबा के मंदिर में ढोक लगाकर क्षेत्र की खुशहाली और उन्नति के लिए मन्नत मांगी। इस अवसर पर तिजारा पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश यादव ने कहा कि यह मेला बहुत प्राचीन समय से बसंत पंचमी पर्व पर भरता आ रहा है, तथा आसपास के बहुत से लोग यहां पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पुरानी परंपराओं का निर्वाह करते हुए मेले को रोचक बनाने और उत्साह भरने के लिए बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजन के लिए धार्मिक और ऐतिहासिक रागनियों का कंपटीशन भी आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर हिंगावाहेड़ा, शाहाबाद, असलीमपुर, तिजारा, कलगांव, राजधोकी, कोटकासिम, बीबीरानी एवं आसपास के हजारों ग्रामीणों ने मेले में शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया ।