
अतर्रा। संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
बांदा
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ रेखा रानी के निर्देश पर बुधवार को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ राजेश मोहन गुप्ता ने सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, एक्स-रे रूम, टीबी कक्ष, जांच लैब और प्रसव कक्ष के हालात देखे। इस दौरान प्रसव कक्ष व सार्वजनिक शौचालय में गंदगी और रोशनी की व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
अधीक्षक डॉ अरविंद को सफाई और रोशनी की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर आने के सख्त निर्देश दिए। प्रसव कक्ष में रखे ड्यूटी रजिस्टर में कुछ स्टाफ नर्सो के लगातार दो दिन के प्रतिकर अवकाश दर्ज होने पर अधीक्षक से नियमों की जानकारी मांगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा रहा। सभी कर्मी अपने अपने रजिस्टर दुरुस्त करने में डटे रहें। निरीक्षण के समय डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. शिवसागर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।