
गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय आई0टी0आई0, गौरी गोरखा, सैदपुर, गाजीपुर के सयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गौरी गोरखा, सैदपुर, गाजीपुर के परिसर मे ंरोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनिया क्वैस कार्पोरेशन, विजन इण्डिया प्रा0लि0 ,फर्स्ट मेरिडियन ग्लोबल सर्विसेज, प्रा0लि0 द्वारा, टाटा मोटर्स, डिक्सन, पैडगेट, हिंडाल्को, स्नाईडर इलेक्ट्रिक में तकनीकी सहायक, सुपरवाइजर, NAPS ट्रेनि आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 63 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।