[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

यूपी के बलिया में तेल का भंडार होने की संभावना को देखते हुए पिछले महीने खुदाई शुरू हुई है।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें


यूपी में अलीगढ़ की जमीन के नीचे तेल और गैस के प्राकृतिक स्त्रोत की संभावना जताई गई है। अब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मिशन अन्वेषण (एमए) के तहत इसका सर्वे ओएनजीसी के निर्देशन में शुरू होगा।
ओएनजीसी के एक अधिकारी के अनुसार गंगा पंजाब बेसिन (यूपी-बिहार) में 2 डी भूकंपीय डेटा अधिग्रहण करने का कार्य हैदराबाद की अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड को दिया गया है। शुरुआती प्रक्रिया में होने वाले सेसमिक सर्वे के जरिए जमीन के नीच खनिज तत्वों का पता लगाया जाएगा। टू डी सेसमिक सर्वे में एक स्थान पर 22 मीटर तक ड्रिलिंग की जाती है। इसके बाद डाइनामाइट डालकर विस्फोट किया जाता है। कम तीव्रता के झटके उत्पन्न करने के लिए शॉट होल में विस्फोटकों को सेट करना और उत्पादित ऊर्जा को रिकॉर्ड करना शामिल है। विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके संसाधित किए जाने पर यह भूकंपीय डेटा पृथ्वी की उप-सतह की छवि उत्पन्न करता है, जिससे तेल और गैस युक्त संरचनाओं की पहचान होती है। अलीगढ़ में इस सर्वे के लिए ओएनजीसी द्वारा नियुक्त कंपनी अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड द्वारा अनुमति मांगी गई थी। जिस पर एडीएम को पेट्रोलियम अन्वेषण के लिए नियमानुसार अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!