
चौंकी सिंहपुरा पुलिस का नशाखोरी पर बड़ा प्रहार
4 लाख रूपये की 100.46 ग्राम हेरोइन के साथ महिला को किया काबू
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन की नशा तस्करों को खुली चेतावनी
नशा तस्कर नशे का कारोबार छोड़ दें या डबवाली
डबवाली 10 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के नक्शे कदमों पर चलते हुए डबवाली पुलिस नशा तस्करों पर दिन रात धरपकड़ अभियान चला रही है । जिसके तहत डबवाली पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल की है । इसी कड़ी में एक नया आयाम स्थापित करते हुए चौकी सिंहपुरा पुलिस ने नशा तस्करी पर लगाम कसते हुए महिला कर्मजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह निवासी गांव दादू को काबू करने मे कामयाबी हासिल की है ।
मामले के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन कुमार ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशा तस्करी की रोकथाम के लिए दादू बस स्टेंड पर मौजूद थे । जो विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव दादू में एक महिला बड़ी मात्रा में हेरोइन तस्करी करती है । जो आज भी बड़ी मात्रा में हेरोइन बेचने की फिराक में है । जो सूचना के आधार पर प्रभारी चौकी सिंहपुरा ने वहां जाकर पर दबिश दी तो एक महिला पुलिस टीम को देखकर तेज-तेज कदमों से भागने की कोशिश करने लगी तो चौकी प्रभारी ने महिला पुलिस कर्मचारियों की सहायता से आरोपी महिला को काबू करके उसकी तलाशी ली तो आरोपी महिला के पास से 100.46 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर अभियोग न. ….. थाना कालांवाली में दर्ज किया गया । आरोपी महिली कर्मजीत कौर को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व गहनता से जांच करके इस नेटवर्क(हेरोइन चिट्टा) से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक ने नशा खोरी का धंधा करने वालों को खुली चेतावनी दी है कि वे सुधर जाएं और नशा तस्करी छोड़ दें, उनके लिए डबवाली में कोई जगह नहीं है ।