
राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ़ एक सप्ताह पूर्व हुये नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपियों को पकडकर फांसी देने की मांग करते हुये आज सैकड़ो की संख्या मे महिलाओ पुरुषों एवं बालिकाओं ने थाने का घेराव किया
इसके साथ ही क्षेत्र मे चल रहे अवैध नशे के अड्डों पर भी पुलिस से कार्यवाही की मांग की जिसमे गादिया, चारपुरा मानपुरा, बांडी एवं आसपास के ग्रमीण भी भारी संख्या मे शामिल हुये

नाबालिग बालिका से एक सप्ताह पूर्व हुये दुष्कर्म एवं उसकी शुक्रवार रात्रि उसकी दुःखद मृत्यु हो जाने से नगर एवं आसपास के ग्रामीणों मे भारी आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है आज सुबह 11बजे गादिया एवं आसपास के ग्रामो के हजारों महिलाओ,पुरुषों, एवं बालिकाओं ने थाने के सामने आरोपियों को फांसी की मांग करते हुये प्रभावी प्रदर्शन किया और दोषियों की फांसी एवं अवैध शराब के कारोबार पर रोक की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा
रविवार को नगर के नागरिकों ने भी नगर बंद कर छतरी चौराहे पर प्रदर्शन कर कल भी आरोपीयों को कड़ी सजा की मांग की थी एवं इस घटना संबंधित सुचना देने वाले को व्यापारी बन्धुओ की और से 51000 रूपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी