![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
कोटा के प्रताप नगर दादाबाड़ी निवासी सिद्धार्थ चतुर्वेदी की फिल्म ‘अजाब’ का फिल्म फेस्टिवल में चयन हुआ है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि अजाब फिल्म उनके द्वारा। लिखित और निर्देशित फिल्म है। इसमें भारतीय समाज में बढ़ते छेड़छाड़ और बलात्कार के मामलों पर गहरी टिप्पणी और महिला सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया गया है।सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि यह फिल्म उनके द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है। इसमें भारतीय
समाज में बढ़ते छेड़छाड़ और बलात्कार के मामलों पर गहरी टिप्पणी के साथ महिला सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया गया है। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी और संपादन का कार्य अक्षय शर्मा ने किया जबकि संगीत निर्देशन का कार्य अभिमन्यु सिंह ने संभाला साथ ही कलाकार शैली शर्मा, रौनक माहेश्वरी, अक्षिता पंचोली, देवेंद्र खटाना और शरद गुप्ता ने इसमें अपना अहम योगदान दिया।
सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि 9 घंटे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी के बाद अपने आत्मविश्वास और जुनून से कैमरे और स्क्रीन प्ले के जरिए अपने सपनों को आकार दे रहे हैं