![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
उपकारागृह कोटड़ा का न्यायाधीश ने किया औचक निरिक्षण
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
कोटडा गुरुवार दिनांक 13/02/2025 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ज्ञानप्रकाश गुप्ता व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजपाल दान चारण ने गुरूवार को उपकारागृह कोटडा का औचक निरीक्षण किया। तालुका सचिव मनीष बांसकुआ ने बताया की निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने बंदीयों को जमानत संबंधी प्रावधानों के संबंध में जानकारीयां प्रदान की, साथ ही बंदीयों से पुछताछ कर जेल में बंदीयों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा सेवाओं, भोजन व परिजनों से मुलाकात इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। जेल परिसर की साफ-सफाई व बंदीयों की चिकित्सा सुविधाओं के संबध में उपकारापाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।