![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000429648.jpg)
*हत्या का प्रयास करने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर* के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी* एवं प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 12 फरवरी 2025 को वादी मुकदमा द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र बावत प्रतिवादीगण सुरेश गोड पुत्र स्व0 मोहन गोड़,मंटु गोड पुत्र सुरेश गोड़,सोनू गोड़ पुत्र सुरेश गोड़, लक्ष्मण गोड़ पुत्र स्व0 मोहन गोड़ ,पन्ना लाल गोड़ पुत्र स्व0 मोहन गोड़ , सूरज गोड़ पुत्र सुरेश गोड़ , शिवजी गोड़ पुत्र पन्ना लाल गोड़ व पाँच व्यक्ति अज्ञात द्वारा वादी तथा वादी के परिवार पर धारदार हथियार, भाला,गड़ासा से हमला किया गया। प्रतिवादियों द्वारा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नियत से वार किया गया । यही नहीं प्रतिवादियों द्वारा वादी की बहन के साथ छेड़खानी भी किया गया। वादी द्वारा तहरीर देने के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 69/2025 धारा 109/118(1)/115(2)/352/351(3)/333/3(5)/74 BNS पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 पन्नालाल मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 13.02.2025 को वांछित अभियुक्तगण की तलाश में उनके घर ग्राम चांदपुर दबिश देकर मुकदमें से संबंधित *वांछित अभियुक्तगण सोनू गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया ,लक्ष्मण गौड़ पुत्र स्व0 राधा मोहन गौड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया जनपद बलिया ,सुरेश गौड़ पुत्र स्व0 राधा मोहन गौड़ निवासी चांदपुर ,मन्टू गौड़ पुत्र सुरेश गोंड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
मु0अ0सं0 69/25 धारा 109/118(1)/115(2)/352/351(3)/333/3(5)/74 BNS थाना बैरिया, बलिया में दर्ज कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 पन्ना लाल थाना बैरिया ,हे0का0 धर्मेन्द्र चौधरी थाना बैरिया हे0का0 अशोक भारद्वाज थाना बैरिया, का0 नीरज कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया के नाम शामिल है।