A2Z सभी खबर सभी जिले की

सूचना विभाग) सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ सूर्यकान्त कुमार ने बताया है कि युवाओं/युवतियों को रोजगार/ स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। उक्त के क्रम में रोजगार संगम पोर्टल पर निम्नलिखित पदों पर रिक्तियों प्रकाशित की गयी है।

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

लखनऊ 13 फरवरी, 2025 (सूचना विभाग) सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ सूर्यकान्त कुमार ने बताया है कि युवाओं/युवतियों को रोजगार/ स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। उक्त के क्रम में रोजगार संगम पोर्टल पर निम्नलिखित पदों पर रिक्तियों प्रकाशित की गयी है।
उन्होंने बताया है कि मेदांता हास्पिटल में डाक्टर एवं नर्स के पद।फोटोप्लस कम्पनी में एकाउन्टेन्ट, आफिस असिस्टेण्ट, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव एवं ड्राइवर के पद।उपरोक्त वर्णित पदों से सम्बन्धित अर्हताएं एवं शैक्षिक योग्यताओं का विवरण संलग्नक में प्रेषित है।
उन्होंने बताया है कि रिक्तियों में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी रोजगार सगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत होकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नही देना है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण एवं अन्य किसी असुविधा की स्थिति में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क करें। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय आदि देय नहीं होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!