A2Z सभी खबर सभी जिले की

आई एफ डब्लू जे की पीपाड़ उपखंड नवीन इकाई का गठन

।। *आई एफ डब्ल्यू जे, जोधपुर ग्रामीण इकाई*।।

पीपाड़ में आई एफ डब्ल्यू जे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ) की उपखंड स्तरीय नवीन कार्यकारिणी गठित

 

मोहम्मद हुसैन डायर बने अध्यक्ष, पत्रकारों के हितों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा

 

पीपाड़ सिटी , जोधपुर l

देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स)की पीपाड़ उपखंड स्तरीय नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु 18 फरवरी 2025, मंगलवार को होटल अभी पैलेस, पीपाड़ सिटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में पत्रकारिता के विकास, पत्रकारों की सुरक्षा और संगठन की मजबूती को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

 

जिला स्तरीय पदाधिकारी रहे मौजूद-

 

आई एफ डब्ल्यू जे प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जोधपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष मनोज जैन, जिला संयोज क मोहम्मद यासीन फारूकी, एवं आरिफ उल्लाह खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

पत्रकारों के हितों और सुरक्षा पर विस्तृत मंथन-

 

बैठक में पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, सुरक्षा संबंधी चिंताओं, एवं उनके अधिकारों पर चर्चा की गई। साथ ही, पत्रकारों को संगठित और मजबूत करने के लिए आई एफ डब्ल्यू जे की आगामी कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया।

 

आई एफ डब्ल्यू जे पीपाड़ उपखंड की नवीन कार्यकारिणी घोषित-

 

बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद हुसैन डायर को आई एफ डब्ल्यू जे पीपाड़ उपखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज जैन ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेश मेहरड़ा को जिला कार्यकारिणी में सलाहकार सदस्य के रूप में मनोनीत किया , वहीं कन्हैयालाल जांगिड़ को जिला महासचिव, माधुसिंह कच्छवाहा को जिला उपाध्यक्ष और सत्यनारायण पारीक को जिला सचिव मनोनीत किया।

 

पत्रकारिता को नई दिशा देने पर जोर-

 

बैठक में उपस्थित मनोज जैन, कन्हैयालाल जांगिड़, मोहम्मद यासीन फारूकी, आरिफ उल्लाह खान, राजेश मेहरड़ा, मोहम्मद हुसैन डायर, माधुसिंह कच्छवाहा सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता को नई दिशा देने, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी स्वतंत्रता को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

 

वरिष्ठ पत्रकारों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति-

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, महावीर राव, नवरतन ओझा, मेहराम गहलोत,सुरेंद्र सिंह सांखला सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।

 

पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए आई एफ डब्ल्यू जे प्रतिबद्ध-

 

बैठक के समापन पर सभी ने एकजुट होकर पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और मीडिया जगत को सशक्त बनाने के लिए संगठन को पूरी ताकत से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!