A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभीलवाड़ा

वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत

शाहपुरा:-वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकाश नरवार सुबह 11:30 बजे धरती देवरा पधारे जहा अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर , डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा के नगर सचिव राजेन्द्र खटीक व भील समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद भील ने माला पहनाकर व साफा बन्दवाकर स्वागत किया।विकास नरवार ने कहा कि में अपने परिवार के बीच बैठा हूँ ये कोई राजनीतिक बैठक नही है ये आंदोलन ये संघर्ष हमारे जो नोनिहाल बच्चे है उनके लिए है उनके भविष्य के लिए है ये एक विकास का महायज्ञ है जिसको हमे साथ लेकर चलना है और इस वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा के साथ चलना है फिर सो प्रतिशत वर्गीकरण प्राप्त होगा।फिर उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष नरवार त्रिमूर्ति चौराया पर बारहठ जी का माल्यार्पण कर उपखण्ड कार्यालय के बाहर डॉ भीमराव अंबेडकर जी का माल्यार्पण किया।फिर नरवार जी ने बताया कि 1अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो आरक्षण में उप वर्गीकरण का फैसला लिया है उसी को लागू करवाने की मांग को लेकर राजस्थान में 12 जनवरी को भरतपुर संभाग से एक वंचित वर्ग रथ यात्रा शुरू की थी उसी क्रम में रथयात्रा आज शाहपुरा पहुची है पूरे राजस्थान के रथयात्रा के माध्यम से वंचित समाज को जागरूक कर रहे है।एक मंच पर ला रहे है ताकि राजस्थान सरकार आरक्षण में उप वर्गीकरण राजस्थान में भी लागू करे हरियाणा , पंजाब में लागू हो चुका है कर्नाटक , आंध्रप्रदेश , तेलंगाना में कमेटियां बन चुकी है हम चाहते है कि राजस्थान में भी बहुत जल्द कमेटी बन करके आरक्षण में उप वर्गीकरण लागू हो।
आज के इस कार्यक्रम में भील समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद भील , अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर , डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा के नगर सचिव राजेन्द्र खटीक , राधेश्याम धोबी , अंकित खटीक ,आशुतोष जीनगर , लादू भील , राजू भील , प्रहलाद भील , दुर्गा लाल भील , निर्मल भील , अंकित भील , महावीर भील , नाथू भील , कमलेश भील , रामप्रताप भील व रामस्वरूप भील उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!